लखनऊ. महोबा के रामश्री महाविद्यालय के पास शुक्रवार को बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत (गुड्डू भैया) ने योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोक दिया था. विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मंत्री का रास्ता रोका था. इस दौरान विधायक के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई थी. इस पूरे मामले पर अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा के ‘डबल इंजन’ के डिब्बे आपस में टकरा रहे हैं.

अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि ‘हमने तो पहले ही कहा था कि भाजपा के ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं. पैसे कमाने और जमीन कब्जाने में लगे भाजपा के मंत्री हों या विधायक, इनमें से कोई भी जनता या विकास का काम नहीं कर रहे हैं. इसीलिए जनता के गुस्से से बचने के लिए वो एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. भाजपा के ही विधायक द्वारा, अपनी ही भाजपा सरकार के मंत्री को बंधक बनाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार के विधायक अब अगले चुनाव में हारने वाले हैं. वैसे ये न सोचा जाए कि ये इन दोनों के बीच की ही लड़ाई है, दरअसल ये तो केवल सैम्पल या कहें नमूना है, हर विधानसभा क्षेत्र में यही हाल है. इस बार भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिलेंगे. भाजपा की सत्ता पटरी से उतर गई है.’

इसे भी पढ़ें : BJP विधायक ने रोका योगी के मंत्री का काफिला, कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर जताई नाराजगी

बता दें कि विधायक ने सड़कों की खराब हालत को लेकर ऐसा किया था. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर नाराजगी जाहिर की. जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया, लेकिन मरम्मत ठीक से नहीं हुई. ग्रामीणों को इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने इसी समस्या पर मंत्री का ध्यान लाने के लिए काफिला रुकवा दिया.