देवरिया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रुद्रपुर के फतेहपुर गांव पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि यदि प्रेमचंद की हत्या नहीं होती तो किसी की जान नहीं जाती. सरकार इस बात को छिपाना चाहती है कि प्रेमचंद को बुलाकर मारा गया और किसने मारा.
अखिलेश यादव ने कहा कि घटना के बाद कई निर्दोषों को बेवजह फंसाया जा रहा है. सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर मुकदमे लिखे गए हैं. यह मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है और पुलिस यहां तांडव मचा रही है. देवरिया कांड के बहाने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सरकार निष्पक्ष है तो दोनों परिवारों की मदद करे. किसी से भेदभाव नहीं होना चाहिए क्योंकि घटनाएं दोनों गलत हैं.
इसे भी पढ़ें – शिवपाल यादव का कन्नौज दौरा, अखिलेश यादव पर ये क्या बोल गए चाचा जी!
बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि बुलडोजर ही न्याय देने लगा तो अगली सरकार भी यही करेगी. अखिलेश पहले गांव में लेहड़ा टोला गए. सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी व बच्चों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जहां सत्यप्रकाश दुबे समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई थी. हालांकि, नरसंहार कांड के पीड़ित देवेश दुबे के मना करने के चलते अखिलेश की मुलाकात दुबे परिवार से नहीं हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक