लखनऊ. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे, लेकिन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने रोक लिया. यहीं नहीं असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र और कानून पर भरोसा नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ जो किया गया वो निंदनीय है. इस तरह की कार्रवाई तब की गई जब वो विमान में बैठने जा रहे थे. ये बीजेपी की कोई नई रणनीति नहीं है, क्योंकि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था तब इन्होंने मुझे भी विमान में चढ़ने नहीं दिया था. भाजपा कानून नहीं मानती. भाजपा को लोकतंत्र और कानून पर भरोसा नहीं है.

बता दें कि कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पीएम मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्प्णी करने के बाद बुरे फंसें खेड़ा को आज दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने से पहले प्लेन से उतार दिया गया. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एयरपोर्ट पर असम पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद फ्लाइट कैंसिल, Indigo ने यात्रियों से मांगी माफी, दूसरे विमान से किया रवाना…

पवन खेड़ा को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता भी खेड़ा के साथ गए है. कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के संदर्भ में खेड़ा द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर असम पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक