अयोध्या. आज, मगंलवार को यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अयोध्या दौरे पर पहुंचे. जहां अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मुश्किलें बढ़ रही है, लोगों ने देखा होगा योग दिवस पर कैसे पूरी सरकार डगमगा रही थी. भाजपा का डगमगाना शुरू हो गया है. महाराष्ट्र मामले में पर कहा कि यह भाजपा का चरित्र है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद दर्शन के लिए जरूर आएंगे.
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के विधायक टूटने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया मैनेज करने वाली बीजेपी अब नेता भी मैनेज करने लगी है. इसलिए खुद का चैनल और एक नेता तैनात कर दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र में एनसीपी टूटने पर कहा कि बीजेपी इस तरह का प्रयोग करती रही है, बीजेपी हमेशा कहती रही है भ्रष्टाचार खत्म होगा, क्या पार्टियों को तोड़ना भ्रष्टाचार नहीं है. विधायकों को किस तरह का लाभ दिखा कर अपने साथ ले जाते हैं. लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए बीजेपी काम करती रहती है.
सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा बीजेपी जनादेश का अपमान करने वाली पार्टी है. प्रदेश में चरम सीमा पर महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कितना भी जोड़ तोड़ कर ले अब इनको जाना है. उन्होंने कहा, जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी वाले कितना भी प्रयोग करें वह कामयाब नहीं होने वाला है.
अखिलेश यादव ने कहा कि कल ही दक्षिण के दौरे पर था और लगातार समान विचार धारा वाले दलों के नेताओं से बातचीत हो रही है. 2024 में सपा और सहयोगी दलों की ऐतिहासिक जीत होगी. वरुण गांधी को सपा के टिकट पर लड़ाने के सवाल पर कहा जो अच्छा चेहरा होगा उसे समाजवादी पार्टी लड़ाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष तेजी से मजबूत हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक