मेरठ. मणिपुर की तरह मेरठ से भी दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बदमाशों ने किशोरी को खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद नग्न कर सड़क पर दौड़ाया. इस मामले में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
अखिलेश यादव आज मेरठ दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होने सरकार पर जमकर हमला बोला. मेरठ में किठौर में युवती की नग्न अवस्था में पिटाई पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और वीडियो की जांच होनी चाहिए. औरंगजेब के म्यूजियम बनाने पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए म्यूजियम बनाया जा रहा था, औरंगजेब म्यूजियम के अंदर गंगा जमुना की तहजीब देना हमारा मकसद था.
इसे भी पढ़ें – मणिपुर जैसी UP में दरिंदगी : किशोरी को खेत में ले जाकर किया गैंगरेप, नग्न कर सड़क पर दौड़ाया, Video वायरल
अखिलेश यादव ने कहा कि “इस बार जनता तय करेगी कि एक तरफ वो लोग होंगे जो भारत और भारत के संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. मणिपुर आरएसएस की विभाजनकारी नीति और भाजपा की वोट की राजनीति की वजह से जल रहा है.
इसे भी पढ़ें – भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- अघोषित बिजली कटौती से पूरा प्रदेश त्रस्त
अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में बीजेपी का इंडिया गठबंधन सफाया करेगा. गठबंधन पर बोलेते हुए अखिलेश यादन ने कहा कि इंडिया एलायंस का मतलब डेवलपमेंट और इंक्लूसिव है. उन्होंने कहा कि UCC से बड़ा मुद्दा पिछड़े और दलितों के सम्मान का है, बीजेपी के लोग सीएचसी को बेचने के बाद अस्पताल को बेचने का काम करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक