लखनऊ. पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के ऊपर बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से गवाह उमेश पाल की मौत हो गई. इस गोली कांड की वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हमलावरों ने उसपर कई राउंड फायर किया इसके बाद फरार हो गए.

उमेश पाल की हत्या पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरेआम गोलियां चलाई जा रही हैं. पुलिस पूरी तरह से फेल हो गई है. कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गईं.

इसे भी पढ़ें- Adani Group को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका : अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में मीडिया कवरेज पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, SC ने कहा – वाजिब बात करें

अखिलेश यादव ने कहा कि वे (उमेश पाल) बच सकते थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें इलाज नहीं मिलना, ये है उत्तर प्रदेश का गवर्नेंस मॉडल, ये रामराज्य है, जहां खुलेआम तमंचे चल रहे हों, बंदूके चल रहीं हों. बम चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विकास का ज्ञान दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Gold And Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए क्या है नया रेट…

सपा प्रमुख ने कहा कि उम्मीद रखते हैं कि ऐसी चीजें सामने आएं और पूरी तरीके से इंटेलीजेंस-पुलिस का फेलियर है. इसका जिम्मेदार पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी है.

इसे भी पढ़ें- Multibagger Auto Stock: इस शेयर ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों ने की बंपर कमाई, जानिए कितने प्रतिशत की आई उछाल…