नई दिल्ली. लोकसभा के चौथे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों-राज्यसभा और लोकसभा को संबोधित किया. सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को सरकार का भाषण बताया है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह परंपरा है और यह हमेशा होता है. हम सब सुनते हैं. वो दरअसल सरकार का भाषण होता है. 

अखिलेश यादव ने कहा कि “किसान क्यों दुखी है, संकट में है, अगर यह पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की कहानी बताई जा रही है? इतने बड़े पैमाने पर नौजवान बेरोजगार क्यों है?” सपा प्रमुख ने कहा कि हमारी इकॉनमी अगर पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो आखिर इतनी महंगाई क्यों है? अग्निवीर जैसी योजना क्यों लागू की जा रही है? निवेश कहां है? कुछ लोगों के विकास को देश का विकास नहीं कहा जा सकता है.

अखिलेश बोले- चंद लोगों के विकास से देश का विकास नहीं हो सकता

अखिलेश ने कहा, “सरकार दावा करती है कि हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. फिर किसानों को संकट का सामना क्यों करना पड़ रहा है? युवा इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगार क्यों हैं? चंद लोगों के विकास से देश का विकास नहीं हो सकता.”

जानिए राष्ट्रपति ने क्या कहा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा, “देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है. लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृतकाल के शुरुआती वर्षों में हुआ था.”

राष्ट्रपति ने कहा, “यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें ​​वर्ष की भी साक्षी बनेगी. आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.”

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव के सांसद की लोकसभा स्पीकर को लिखी एक चिट्ठी ने यूपी से लेकर दिल्ली तक मचाया हंगामा, जानिए ऐसा क्या है इस चिट्ठी में, जो… ?

राष्ट्रपति ने कहा, “मेरी सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों -विनिर्माण, सेवाएं और कृषि को बराबर महत्व दे रही है. PLI योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ सनराइज सेक्टर्स को भी मिशन मोड पर बढ़ावा दिया जा रहा है.”

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक