विक्रम मिश्रा, लखनऊ. समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर वर्ग पीड़ित और प्रताड़ित है. सरकार के आंकड़े झूठे और फर्जी हैं. भाजपा झूठे आंकड़ों से जनता को गुमराह करती है. सरकार हर मोर्च पर नाकाम है. दलितों, महिलाओं के साथ उत्पीड़न और अन्याय चरम पर है. इस सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. अपनी नाकामी छिपाने के लिए पीड़ितों पर दबाव बनाकर समझौता कराया जाता है. अपराधी तत्वों को सरकार का संरक्षण है.
अखिलेश यादव ने कहा कि रायबरेली के वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या समेत प्रदेष में कई घटनाएं हुई है जहां पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला. भाजपा सरकार सामंती मानसिकता से कार्य कर रही है. संविधान और कानून नहीं मान रही है. सत्ता के संरक्षण में दबंग गरीबों की जमीनें छीन रहे हैं. तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं. सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. भाजपा भूमाफियों के साथ है. भाजपाई सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है और बजट लूट रहे हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता है.
इसे भी पढ़ें : ‘खाकी’ की कार्यशैली से परेशान शख्स ने सीएम हाउस के पास खुद को लगाई आग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही थी कार्रवाई
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर गरीबों और पीडीए की आवाज को दबा रही है. भाजपा पीडीए की एकजुटता से घबराई हुई है. पीडीए के लोगों की नौकरियां और आरक्षण छीना जा रहा है. भाजपा पीडीए को कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही है. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, जातीय उत्पीड़न, भेदभाव, अन्याय से त्रस्त हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि जनता के बीच भाजपा के झूठे वादों की पोल खुल चुकी है. भाजपा पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है. जनता 2027 में भाजपा को सत्ता से हटाकर अन्याय, अत्याचारी शासन का अंत कर देगी. प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर नौजवानों को नौकरी, रोजगार मिलेगा, गरीबों को न्याय मिलेगा. किसानों को खाद बीज और सुविधाएं मिलेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें