Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने बदायूं में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सपा प्रमुख ने महंगाई-बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में देश की जनता बीजेपी को टाटा (हटाने वाली) करने जा रही है क्योंकि हम जनता को मुफ्त में आटा-डाटा देंगे। रैली में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह लोग संविधान के साथ-साथ हमारी और आपकी जान के भी पीछे पड़े हैं।
Governor सीवी आनंद बोस ने महिला का किया यौन उत्पीड़न, महिलाकर्मी बोली- चैंबर में बुलाकर मेरे साथ…
उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी हो गई है कि पारले-जी बिस्किट का पैकेट भी छोटा हो गया है। अगर इनकी सरकार दोबारा बनी तो खाद भी पाउच में मिलेगी। अखिलेश ने दावा किया कि बदायूं से आदित्य यादव की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है। अखिलेश ने मतदाताओं से इस जीत का आंकड़ा और अधिक बढ़ाने की अपील की।
सपा मुखिया ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा- ‘जनता ने भाजपा को कर दिया टाटा, क्योंकि हम मुफ्त में देंगे आटा-डाटा.’ वहीं, शिवपाल यादव के बेटे और बदायूं से सपा प्रत्याशी आदित्य यादव को लेकर कहा कि आदित्य हमारे परिवार का सबसे छोटा बच्चा है। इसे हम सबने गोद में खिलाया है. यह सीट नेताजी की सीट रही है. इस बार आदित्य को भी बड़े अंतर से जीत दिलवाना।
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- ‘आदित्य मतलब सूरज… बदायूं में अब नया सूरज उगेगा. विकास का नया सवेरा आएगा. तरक्की की नई रोशनी लाएगा.’ बकौल अखिलेश- इस जनसभा में आई लोगों की भीड़ को देख उनके (विरोधियों) तोते जरूर उड़ जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक