लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश ने एक बार फिर से राज्य में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया है. पिछले कई महीनों से लगातार इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमलावर अखिलेश ने शनिवार को फिर से इसकी मांग की. अखिलेश ने कहा कि रामराज्य और समाजवाद तभी संभव है, जब जातीय जनगणना होगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवाद तभी संभव है जब जाति जनगणना हो. जाने ना होने के बाद ही सबका साथ सबका विकास होगा. जातीय जनगणना से ही भाईचारा है, जाति जनगणना से ही भेदभाव खत्म होगा, जातीय जनगणना से ही लोकतंत्र मजबूत होगा, जाति जनगणना से ही समाजवाद आएगा, जातिगत जनगणना से ही रामराज्य आएगा.
गौरतलब है कि कई क्षेत्रीय दल लंबे समय से जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाते रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने आखिरकार जाति को जनगणना का काम शुरू कर दिया है. जातियों की गिनती का काम दो चरणों में पूरा होगा. इस फैसले के बाद अखिलेश यादव ने अपनी मांग और भी तेज कर दी है.
इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक की काली कमाई के कुबेरों पर एक्शन नहीं, ED की छापेमारी के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक