लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हाे रही है. समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने BJP अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर तंज कसा. अखिलेश ने जब यह बात कही तो वे मुस्कुरा रहे थे. सपा नेता की चुटकी पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी पलटवार किया. शाह ने देरी न करते हुए खड़े होकर सपा नेता की बातों का जवाब दिया.

‘PM मोदी का चेहरा पसंद नहीं है तो मत देखिए, लेकिन…’, वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान संसद में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के सांसद ललन सिंह

दरअसल वक्फ बिल पर चर्चा के बीच सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी में एक मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा है. जो पार्टी यह कहती हो कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वह यह नहीं तय कर पा रही कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा.

Waqf Bill: दे दूंगा इस्तीफा…’, DMK सांसद ए राजा बोले- JPC रिपोर्ट से अलग है मंत्री जी की स्पीच, TMC नेता ने कहा- वक्फ का हर अधिकार अल्लाह के पास

इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप किया और कहा चूंकि अखिलेश जी ने मुस्कुराते ही सवाल किया है तो मैं भी उन्हें मुस्कुराते हुए ही जवाब देना चाहूंगा. शाह ने कहा, यहां सामने जितनी पार्टियां बैठी हैं, उनके परिवार के लोग ही अध्यक्ष चुनते हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ 5 लोगों को चुनना है, परिवार से. हमारे यहां करोड़ों लोग हैं. समय तो लगेगा ही.

Waqf Amendment Bill: डबल इंजन ने ईद पर नमाज तक पढ़ने…, वक्फ बिल पर गौरव गोगोई बोले- विशेष समुदाय की जमीन पर सरकार की नजर

अमित शाह ने आगे कहा, आपके (अखिलेश के) यहां जरा भी देर नहीं लगेगी. मैं कहता हूं आप 25 साल तक अध्यक्ष हो.. जाओ… नहीं बदल सकता…. गृह मंत्री के जवाब पर अखिलेश भी मुस्कुराने लगे और अभिवादन किया. इसके बाद अखिलेश ने हंसते हुए फिर कहा- अभी जो यात्रा हुई है नागपुर की और गुपचुप जो सोशल मीडिया पर चल रही है. वह 75 साल के एक्सटेंशन की यात्रा तो नहीं है. आपको बता दें कि पीएम मोदी 30 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर गए थे. सपा सांसद अखिलेश का इशारा इसी दौरे को लेकर था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m