सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नकारात्मक कार्य प्रणाली से उत्तर प्रदेश की छवि खराब हो रही है. उत्तर प्रदेश में विकास कार्य ठप है, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर है. किसान, नौजवान, व्यापारी, कर्मचारी सभी परेशान है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. गरीबों और कमजोर लोगों के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. युवा नौकरी, रोजगार के लिए भटक रहा है. बजट की लूट चल रही है. भाजपा सरकार ने पूरे कार्यकाल में पीडीए समाज के साथ भेदभाव किया है. अब पीडीए भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गया है तो भाजपाई घबराई हुई है. भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार ने पीडीए समाज के साथ पीडीए अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ भी हर स्तर पर भेदभाव कर रही है. इस सरकार में जितना अन्याय हुआ उतना कभी नहीं हुआ.

भाजपा सरकार में झूठ और लूट के अलावा कुछ नहीं है. किसानों नौजवानों की समस्याओं का इस सरकार के पास कोई हल नहीं है. भाजपा सरकार ने द्वेष भावना के चलते समाजवादी सरकार में हुए विकासकार्यों को बर्बाद कर दिया. समाजवादी सरकार के समय उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के रूप में जाना जाता था. सड़कें, पुल, स्टेडियम, पार्क अस्पताल मेडिकल कॉलेज बन रहे थे, लेकिन आज भाजपा की द्वेश की राजनीति के चलते उत्तर प्रदेश में दंगे, बवाल हो रहे हैं. अन्याय, अत्याचार की पराकाष्ठा है. भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी बर्बाद कर दिया है. पुलिस का राजनीतिकरण कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने लगा है. कानून व्यवस्था और विकास को छोड़कर पुलिस प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे पर विपक्ष के खिलाफ साजिश और षडयंत्र में जुटा रहता है. देश में सबसे ज्यादा पुलिस कस्टोडियन डेथ उत्तर प्रदेश में हो रही है. सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर उत्तर प्रदेश में हो रहा है. किसानों, नौजवानों का शोषण हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : योगीराज में पुलिस की निर्दयता ! कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया टॉर्चर कर पीटने का आरोप

किसी भी क्षेत्र में निवेश नहीं आ रहा है- अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि सरकार किसानों को खाद भी नहीं उपलब्ध करा पा रही. भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने सहकारी समितियों पर कब्जा कर लिया है. अब खाद, बीज में किसानों से दलाली करके लूट कर रहे हैं. भाजपा सरकार में किसान बेबस है. भाजपा सरकार ने जनता को बड़े-बड़े झूठे सपने दिखाए थे. निवेश के नाम पर दिखावा किया लेकिन आज तक कहीं भी किसी भी क्षेत्र में निवेश नहीं आ रहा है. उत्तर प्रदेश में किसी की जान और कारोबार व्यापार सुरक्षित नहीं है तो निवेश कैसे आएगा. आज प्रदेश का हर वर्ग भाजपा की षड्यंत्रकारी नीतियों से त्रस्त है. आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से हटाकर उत्तर प्रदेश में उसकी विद्वेषपुरक नकारात्मक राजनीति का अंत कर देगी.