चंद्रकान्त देवांगन, दुर्ग। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में गठबन्धन को लेकर बड़ा संकेत दिया है. अखिलेश ने कहा कि हम उनसे कहना चाहते है कि जब वो सबसे अकेला महसूस करेंगे तो उनके पास कोई सच्चा मित्र और विकल्प होगा वो समाजवादी पार्टी होगी, यूपी में समाजवादी ने कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें दी थी वो किसी भी पार्टी को अपने साथ लेकर चलना नहीं चाहती, कांग्रेस अपने आप को बहुत ज्यादा मजबूत समझती है, विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करने भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा पहुंचे थे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

गोंगपा के साथ सपा खोलेगी खाता

अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी सभा में मैं देख रहा हूँ कि हमारी पार्टी भले ही नई हो, संख्या कम हो पर जोश भरपूर है. इस बार छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और समाज वादी पार्टी अपना खाता जरूर खोलेगी. ये आपके भविष्य का चुनाव है साथ ही देश की राजनीति किस दिशा में जाएगी वो भी तय होगा. अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं से ज्यादा झूठ अपने भाषणों में कोई और नही बोल सकता. धान के कटोरा की खुशबू अगर यहाँ के नेताओं को दिल्ली और रायपुर की विधानसभा में आ जाये तो किसानों की स्थिति सुधर जाएगी.

अनाज की योजना है तो घोटाला भी

अखिलेश ने कहा छत्तीसगढ़ में 1 रुपये में अनाज की योजना है तो सबसे बड़ा घोटाला भी है. छत्तीसगढ़ में कुपोषण से पीड़ित सबसे ज्यादा बच्चे हैं. 15 साल की सरकार का यही उपलब्धि है. नोटबन्दी पर अखिलेश यादव ने मोदी पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को धोखा दिया, जनधन खाता खोलकर सिर्फ जनता से छल किया दूरबीन से भी देखने से अच्छे दिन दिखाई नहीं देने वाले. नोटबन्दी और GST ने छोटे कारोबारियों के व्यापार को ठप्प कर दिया है. देश और जनता का पैसा लेकर विदेश भागने वाले में कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही शामिल हैं.

बुलट ट्रेन नहीं जवानों के लिए बुलट प्रूफ जैकेट की जरुरत

महंगाई को लेकर अखिलेश ने कहा डीजल, पेट्रोल से लेकर हर चीज में सरकार ने महंगाई बढ़ाई है. भाजपा अपने घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी के योजनाओं की नकल करती है. भाजपा व्हाट्सएप के माध्यम से केवल झूठ बोलने का काम करती है. समाजवादी सरकार भाजपा की तरह अपने मन की बात और मंचो से बकवास नही करती वो सिर्फ काम करती। देश की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश को बुलेट ट्रेन की ज़रूरत नहीं है बल्कि देश के जवानों को बूलेट प्रूफ जैकेट की जरूरत है.

गंगा तब तक साफ नहीं हो सकती जब तक नीयत साफ नहीं होगी

गंगा की सफाई को लेकर भी अखिलेश ने भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा गंगा माँ के नाम पर भाजपा राजनीति करती है गंगा के सफाई की बात करती है उन्होंने कहा कि गंगा तब तक साफ नहीं हो सकती जब तक भाजपा वालो की नीयत साफ नहीं होगी. भाजपा ने देश के युवाओ के सपने तोड़ दिए युवाओ को नोटबंदी से बेरोजगार बना दिया इस चुनाव में अपनी नौकरी छिनने वालो से बदला लेने का समय है. योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि काला चश्मा लगाकर आये कहा कि जो राम का नहीं वो किसी का नहीं हो सकता, उनसे मैं कहता हूं कि जो दलित, आदिवासी और गरीब जनता का नहीं वो किसी का नहीं हो सकता. जितनी रफ्तार से भाजपा आई उतनी ही रफ्तार से वो नीचे जाएगी और इसकी शुरुवात उत्तरप्रदेश से हो गयी है. समाजवादी पार्टी लोहिया के सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रही है यही देश सिद्धांत देश खुशहाली ला सकती.