कन्नौज. उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. वहीं दूसरी ओर भाजपा जोरशोर से एसआईआर का प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में एक भाजपा सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है जो एसआईआर को लेकर बयान दे रहे हैं. इस पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.

अखिलेश ने लिखा है कि ‘कन्नौज के पूर्व भाजपाई सांसद का बयान बेहद आपत्तिजनक है, क्या वो जायज वोटों को कटवाने की सलाह दे रहे हैं. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले. काले कारनामों का काला चश्मा लगाए, ये महानुभाव बोलते समय भूल गये कि ये जो कह रहे हैं वो उन्हीं के दल के भाजपाई मुख्यमंत्री जी से उल्टी बात है.’

इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार तो नहीं सतना कांड की वजह? बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने पर बोले अखिलेश, कहा- पैसे खाकर अप्रशिक्षित लोगों को दे दिया जाता है काम, यहां भी ऐसा तो नहीं?

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि ‘माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में जैसे ही ये बात आएगी वो इनकी क्लास लगा देंगे और उनसे बच गये तो दूर बैठे दूरबीन वाले इनको बुला लेंगे क्योंकि दूरबीन का इस्तेमाल करने के डॉयलॉग पर उनका एकाधिकार है. अब ये बेचारे भागे-भागे फिरेंगे कि किस-किस से बचें… चुनाव आयोग से, लखनऊवालों से या दिल्लीवाले ‘द्वितीय’ से.’