लखनऊ. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने देश के 14 टीवी पत्रकारों का बहिष्कार का ऐलान किया है. इंडिया गठबंधन के नेता अब इनके शो में नहीं जाएंगे. विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया है कि कुछ पत्रकार सत्ता की तरफदारी करते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने पत्रकारों का बहिष्कार मामले में ट्वीट कर लिखा कि ‘उन खबरनवीसों से रहना है खबरदार, जो बने बैठे हैं हुक्मरानों के वफादार!’ बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने देश के 14 जाने-माने टीवी एंकरों के शोज का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इंडिया की समन्वय समिति की बुधवार को हुई बैठक में चर्चा हुई कि कुछ न्यूज एंकर्स विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश करते हैं, इसलिए उनका बायकॉट किया जाए. इस प्रस्ताव पर गठबंधन दलों ने सहमति जताई. इसी प्रस्ताव पर आगे बढ़ते हुए गठबंधन ने गुरुवार को 14 एंकरों की लिस्ट जारी कर दी.
इसे भी पढ़ें – BJP सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान हो रहे बर्बाद – अखिलेश यादव
बता दें कि ‘इंडिया’ ने जिन न्यूज एंकर्स के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, उनमें अमन चोपड़ा, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, अमीश देवगन, अर्नब गोस्वामी, नविका कुमार, आनंद नरसिम्हन गौरव सावंत, अदिति त्यागी, सुशांत सिन्हा अशोक श्रीवास्तव और शिव अरूर शामिल हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक