लखनऊ. विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के लिए 24 घंटे तक सदन चलाने को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘हमारे मुख्यमंत्री जी नकलची हैं, अगर दिल्ली में कोई बात तय हो तो उसकी नकल कैसे की जाय उस दिशा में काम करते हैं, 24 घंटे जगाना यह तो इन ह्यूमन काम है.’
अखिलेश ने आगे कहा कि मुझे जनकारी मिली है कि सदन में विपक्ष तो मौजूद था. लेकिन सत्ता पक्ष के सभी लोग नहीं थे. सुना है कि मंत्रियों की ड्यूटी लगी थी बारी बारी सोने की, कि आप इतने घंटे सोना फिर सदन में बैठना. तो जब सरकार ही मंत्रियों को सोने के लिए कह रही है तो क्या विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा?
इसे भी पढ़ें : PDA का मतलब ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’! सीएम ने सपा पर कसा तंज, संस्कृत में कहा- उधार लो घी पियो, सत्ता वापसी पर बोले- आपको गोमाता का श्राप ले डूबेगा
सीएम खुद परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का हिस्सा हैं- अखिलेश
इतना ही नहीं अखिलेश ने सीएम योगी के पीडीए के नए फुलफॉर्म को लेकर कहा कि “मुख्यमंत्री जी भी “परिवार डेवलपमेंट अथारिटी” का हिस्सा हैं. यदि इनके मामा उत्तराखंड से मठ में नहीं आए होते तो ये यहां नहीं होते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को चाचा की चिंता करने की जरूरत नहीं. वहीं स्कूल मर्जर पर सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अखिलेश ने कहा कि “यह सरकार धोखा दे रही है, स्कूल बंद कर रहे हैं. ये बाबा साहब द्वारा दिए गए अधिकार छीनना चाहते हैं, हमारी सरकार बनी तो गरीबों के स्कूल बेहतर किए जाएंगे.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक