इटावा. इलाहाबाद से शुरू हुई पीडीए साइकिल यात्रा मंगलवार को इटावा जिले के सैफई पहुंची. यहां यात्रा के समापन के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के नतीजे यदि आईएनडीए के पक्ष में आए, तो 2027 में भाजपा का जाना तय है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में सबको 2027 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा 2024 से हिसाब किताब शुरू हो जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि इस यात्रा में बहुत से साथी विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त भी हुए. इसमें एक बीमारी डेंगू जैसी थी. डेंगू जैसे बीमारी का सरकार इलाज नहीं करा पाई. अगर 2024 में लोकसभा जीतते हैं, तो 2027 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उससे पहले ही यूपी का हिसाब किताब हो जाएगा. 2024 बहुत महत्वपूर्ण है, जो मैच गुजरात में हुआ है.
अगर यह मैच लखनऊ में हुआ होता, तो भगवान के साथ अटल जी का आशीर्वाद मिलता और इंडिया जीत जाती. सुनने को आया कि वहां की पिच बहुत गड़बड़ थी. वहां की तैयारी आधी थी, अब समय उनका नहीं दूसरों का है. 2024 में साइकिल चलेगी और 2024 के बाद परिवर्तन दिखाई देगा, वो अलग होगा. पीडीए है, जो एनडीए को हराएगा. अब सभी दल जातीय गाणना के पक्ष में बोल रहे हैं.
जिन्होंने जातीय गणना रोकी वो भी बात कर रहे हैं. अब कांग्रेस भी जाति का एक्सरे करने की बात कह रही है. जब बीमारी हो, तो उसका एक्सरे होना ही चाहिए. ताकि उसका इलाज हो सके. हमारे बाबा जी की गिनती सब जानते हैं. इन्हें 46 और 56 की गिनती में फर्क नहीं पता है. इस समय सबसे भ्रष्ट सरकार भाजपा की है. इस समय कोई काम नहीं बता पा रहे रहे हैं, सिर्फ सपा के काम गिना रहे हैं.