लखनऊ. मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान ने अब तूल पकड़ लिया है. विपक्षी दल लगातार विजय शाह को घेर रहे हैं. इतना ही नहीं, भाजपा संगठन ने भी विजय शाह को तलब कर लिया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ सेना का अपमान नहीं था बल्कि नारी का अपमान है.

अखिलेश ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मप्र भाजपा के एक मंत्री जी का अति निंदनीय बयान केवल एक उच्च सैन्य महिला अधिकारी ही नहीं बल्कि देश की हर नारी और सेना का अपमान है. ये महानुभाव सदैव से भाजपाई और उनके संगी-साथियों की ‘नारी विरोधी’ सोच के मुखपत्र रहे हैं. कुछ वर्षों पहले इन्होंने ही देश की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के कार्य में बाधा डाली थी. भाजपा की ‘नारी शक्ति वंदन अभियान’ जैसी झूठी घोषणाओं का सच ऐसे लोगों के दुष्विचार खोल देते हैं. ऐसे लोग मंत्री तो क्या, किसी गली-मोहल्ले तक के भी जन प्रतिनिधि नहीं बनने चाहिए. सवाल ये है कि इन्हें भाजपा वाले स्वयं हटाएंगे या इनके खिलाफ एकजुट नारी शक्ति और जनता’.
इसे भी पढ़ें : ‘ये लोग ऑपरेशन सिंदूर…’, सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कहा- कार्रवाई जरूर करे ताकि दुश्मनों के मंसूबे नाकाम हो
ये है पूरा मामला
बता दें कि मध्यप्रदेश के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें