लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराध की रफ्तार दोगुनी हो गई है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘उप्र में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराध की रफ्तार दुगुनी हो गई है. बैंक लूट, लॉकर चोरी, बलात्कार, गोली कांड और हत्या की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं और अपराधियों की दबंगई चरम पर है. उप्र में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है.’
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने योगी पर साधा निशाना, कहा- सरकार चिकित्सा की झूठी उपलब्धि के झूठे विज्ञापन…
सपा प्रमुख ने कहा कि ‘बैंक लूट, लाकर चोरी, बलात्कार, गोली कांड और हत्या की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं और अपराधियों की दबंगई चरम पर है. प्रदेश में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है. अखिलेश ने तेजी से बढ़ रही महंगाई पर कहा, आज के महंगाई के दौर में कंपनियां बढ़ती हुई लागत जनता से वसूल रही हैं पर अपना लाभ कम नहीं कर रही हैं.’