लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश में 5G सेवा की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश में पहले से ही 5जी मौजूद हैं. 5जी के अर्थ भी अखिलेश यादव ने समझा दिए हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 5जी लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट के जरिए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है. इसको विस्तार से समझाते हुए उन्होंने 5G के अर्थ समझाए. अखिलेश ने कहा कि G = गरीबी, G = घोटाला, G = घपला, G = घालमेल और G = गोरखधंधा.
बता दें कि देश में शनिवार से 5जी सेवा की लॉन्चिंग हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सेवा को लॉन्च किया. वहीं, यूपी के वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 5जी सेवा की लॉन्चिंग कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने इसे देश की तकनीक के इतिहास में एक बड़ा दिन बताया. देश में स्वदेशी तकनीक से 5जी सेवा की लॉन्चिंग की गई है.
राष्ट्रीय स्तर पर 5जी सर्विस की लॉन्चिंग के बाद वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में सेवाओं की शुरुआत की बात कही. इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि 5जी सेवाएं देश की प्रगति का वाहक बनेंगी. इससे प्रदेश को देश के साथ विकास में कदमताल करने में मदद मिलेगी.
जानकारी के लिए बता दें 5जी सर्विस फिलहाल देश के 13 शहरों में शुरू की गई है. बता दें जिन शहरों में यह सर्विस शुरू की गई हैं वे अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, गांधीनगर, गुरुग्राम, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं. इस खास मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि 2023 तक पूरे देश में 5जी सर्विस शुरू कर दी जाएंगी.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- इस गणतंत्र दिवस परेड में नजर आएगी पंजाब की झांकी, जानिए क्या रहेगी खासियत
- बेहतर शिक्षा महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण का साधन : मुख्य सचिव
- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा ऐलान, कहा – धर्मांतरण रोकने छत्तीसगढ़ में करेंगे पदयात्रा, देशभर में बनाएंगे हनुमान चालीसा मंडल
- US-Russia Relation: डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे राष्ट्रपति पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफर पर रूस का आया बयान, क्या खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग?
- ‘प्रगति यात्रा’ के चौथे चरण का शेड्यूल जारी, इन जिलों का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, भागलपुर से होगी शुरुआत…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक