लखनऊ. देश में पेपर लीक मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है. छात्रों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पेपर लीक की वजह से शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट एग्जाम को रद्द कर दिया है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

53 साल के शख्स ने 32 साल की युवती से की शादी, दोनों के बीच हुआ झगड़ा, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है –“जनता कह रही है कि इतने एग्ज़ाम रद्द करने से अच्छा है, ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए.”

दरअसल, पेपर लीक की वजह से शिक्षा मंत्रालय ने नेट परीक्षा को रद्द कर दिया है. जिसके बाद अब इस मामले में राजनीती गरमा गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इससे पहले भी अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर प्रहार कर चुके हैं. गुरूवार को अलिखेश यादव ने लिखा अब गड़बड़ी की खबर के बाद यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी गई. आगे उन्होंने लिखा बीजेपी राज में पेपर माफिया हर परीक्षा में धांधली कर रहे हैं.

‘परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं’, कांग्रेस नेता शशि थरूर के पोस्ट पर BJP ने किया पलटवार, कहा- ये UP का अपमान

गौरतलब हो कि पेपर लीक मामले में सरकार को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. जिसकी वजह से छात्र विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है. रविवार को आम आदमी पार्टी के छात्र विंग ने प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री की अर्थी निकाली. उस दौरान छात्र विंग आम आदमी पार्टी कार्यालय गोमती नगर से मुख्यमंत्री चौराहे तक जाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने बैरिकेट लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक