लखनऊ. सियासी गलियारों में अक्सर एक देश एक चुनाव को लेकर चर्चा होते रहती है. भाजपा कई दफा एक देश एक चुनाव पर अपनी सहमति जताते नजर आई है. वहीं विपक्षी दल इसको लेकर असहमति जताते हुए सरकार के मंसूबों पर सवाल खड़े करते दिखे हैं. ऐसे में एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- ये बहस लम्बी है और चुनाव होते रहना भी डेमोक्रेसी क़ो मजबूत करना है.
अखिलेश यादव ने कहा, कुछ लोगों का तर्क ये है क़ि उससे बोझ बढ़ता है. लेकिन कई जगह जब विधायकों क़ो खरीदा जाता है या अपनी सरकार बनाई जाती है. चिंता का विषय तो ये है क़ि विधायकों की खरीद-फरोख्त न हो चुनाव खर्चे में प्रत्याशी कम खर्चा करें ये बड़ा चिंता का विषय है. चुनाव होने से ज़्यादा काले धन का इस्तेमाल जिस तरीके से चुनाव में और ख़ास कर भारतीय जनता पार्टी ने किया वो हम और आप लोग भूल नहीं सकते. BJP भ्रष्टाचारियों का और जुमले उछालने वालों का एक पूरा दल बन गया है.
आज़ादी दिलाने में वीरांगना अवंती बाई खड़ी हुईं
इतना ही नहीं रानी अवंती बाई जयंती को लेकर भी अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- वीरांगना रानी अवंती बाई क़ो आज सब याद कर रहे हैं. उनका योगदान आज़ादी दिलाने में और उस वक्त की ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अगर सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ कोई खड़ा हुआ था तो यही वीरांगना अवंती बाई खड़ी हुईं.
आगे अखिलेश यादव ने कहा- उन्होंने अंग्रेजों क़ो खदेड़ा भी और बाद मे अंग्रजों ने उनका राजपाठ, रियासत या जो कुछ भी था वो सब छीना भी. उनका त्याग, बलिदान, साहस और आज के दिन जो सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ खड़ी हो गई. जिस कड़ी में रानी लक्ष्मी बाई हैं, उसी तरीके से रानी अवंती बाई क़ो भी पूरा देश और उनको ख़ासकर लोधी समाज सम्मान देता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक