लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जीएसटी को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि ‘भाजपा ने दिखाने के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा दी लेकिन वो सामान जिससे बनता है, उसके कच्चे माल पर जीएसटी बढ़ा दी. यही है भाजपा के ‘जीएसटी गोलमाल’ का सच’.
‘भाजपा कारोबारियों को संकट में डाल रही है क्योंकि भाजपाई तो सड़कों पर नारे लगाकर, 50% प्रतिशत का भाषण देकर निकल गए. जब जनता बाजार जा रही है और सस्ता माल नहीं पा रही है तो दुकानदारों से झगड़ रही है. भाजपा सुधार नहीं, ग्राहक-दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है. भाजपा किसी की सगी नहीं है.’
इसे भी पढ़ें : ‘लगातार महंगाई बढ़ाकर जनता को लूटा…’, अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- GST कम करने के नाम पर जनता को दिया जा रहा धोखा
बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश महंगाई और जीएसटी को लेकर सरकार पर बरस चुके हैं. गुरुवार को ही उन्होंने कहा था कि अभाजपा सरकार मुनाफाखोरी करा रही है. जब तक मुनाफा कमाना बंद नहीं होगा तब तक महंगाई कम नहीं होगी. जीएसटी कम करने के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है. भाजपा सरकार जिन चीजों की कीमतों को दो चार रुपये कम करने का प्रचार कर रही है उससे किसानों को क्या लाभ हुआ है. अगर क्रीम, पाउडर पर 2 या 3 रुपये कम हो जाएगा तो उससे किसान को क्या लाभ होगा. नौजवानों को कितनी नौकरी रोजगार मिलेगी. भाजपा सरकार के पास कोई नैरेटिव नहीं बचा है, कोई कार्यक्रम नहीं है. इसीलिए धोखा देने के लिए मुख्यमंत्री और सरकार के लोग बाजारों में निकले है. जनता इन धोखा देने वालों को सबक सिखाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें