बुलंदशहर. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केके शर्मा की पुत्री के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए. यहां अखिलेश यादव का केके शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष राहुल यादव, एमएलसी जितेंद्र यादव, सपा युवजन सभा के अध्यक्ष नीरज यादव, बल्लू कुरैशी आदि ने स्वागत किया. अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस से कुछ पंक्तियां हटाने को लेकर दिए बयान पर कहा कि योगी पीठ से आए हैं, उन्हें ज्यादा ज्ञान होगा, लेकिन मैं सदन में योगी से जरूर पूछूंगा कि शूद्र क्या है.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में दो करोड़ रुपए शिक्षा का बजट आया है, आजकल उसका प्रचार प्रसार ज्यादा हो रहा है, 20 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट इन्वेस्टर्स सम्मिट में लाए जा रहे हैं, पहले भी भाजपा सरकार ने डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाने की बात कही, आज तक वो धरातल पर नहीं उतरे. भाजपा बताएं अब तक यूपी में कितने उद्योग लगे, यूपी में कितने बेरोजगारों को रोजगार दे पाई. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में देश में महंगाई चरम पर है. अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए, दुग्ध उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि हुई, जनता पर ही सबका भार पड़ रहा है, किसानों को इस सरकार ने लाभ नहीं पहुंचाया, न तो किसानों की फसलों के दाम बढ़े और नहीं दुधारू पशुओं के, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सीधा कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद ने राष्ट्रपति और PM को लिखा पत्र, कहा- अंधविश्वास फैलाने वाले और गालियां बकने वाले कथावाचकों पर हो कार्रवाई

गौतम अडानी को लेकर अखिलेश यादव बोले कि जब उद्योगपतियों के साथ सरकार मिल जाए तो जनता का ही नुकसान होता है. दुनिया की रईसों की सूची में आने के बाद बाहर हो जाएं तो भी नुकसान होता है. पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों के फंड का पैसा बीएचईएल में लगवाया गया, सरकार को सफलता नहीं मिली तो फैसला लेने वाले अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था, लेकिन भाजपा सरकार बताए कि एलआईसी और एसबीआई का पैसा अडानी की जिन कंपनियों में लगा है उस पर फैसला लेने वालों के खिलाफ अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक