लखनऊ. मंत्री जितिन प्रसाद की नाराजगी और दिनेश खटिक के इस्तीफे की पेशकश ने विपक्ष को हमला करने का नया मौका दे दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले, ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है. कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है. वहीं एक और ट्वीट पर यादव ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन की क्रॉनॉलॉजी समझिए. पहले लोक निर्माण विभाग के मंत्रालय में विद्रोह, फिर स्वास्थ्य मंत्रालय में विद्रोह. अब जल शक्ति मंत्रालय में विद्रोह, जनता पूछ रही है, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ईमानदारी से बताए. अब अगली बारी किसकी है?’
इसे भी पढ़ें – दिनेश खटीक के इस्तीफे पर मायावती ने BJP पर किया हमला, कहा- भाजपा मंत्रिमंडल में दलित मंत्री की उपेक्षा अति-निंदनीय
बता दें कि जलसंसाधन राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार की सुबह इस्तीफे की पेशकर कर खलबली मचा दी है. सीधे गृहमंत्री अमित शाह को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि मैं दलित हूं इसलिए कोई अफसर मेरी बात नहीं सुनता है. फोन काट देता है. मुझे मीटिंग की सूचना तक नहीं दी जाती है. ना ही विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा क्या कार्रवाई हो रही है, इस बारे में अधिकारी मुझे बताते तक नहीं है.