लखनऊ। पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि BJP राज में यदि कोई सर्वाधिक उत्पीड़न का शिकार है तो वह अन्नदाता किसान है. झूठे दावों और सरकारी कुनीतियों से वह दुःखी, बेहाल और परेशान है.
अखिलेश यादव ने कहा कि BJP सरकार ने किसानों के साथ किए सभी वादे भुला दिए हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार के चलते वह अपनी जिंदगी से ही निराश हो चला है. झूठे दावों और सरकारी कुनीतियों से किसान बेहाल है. अन्ना पशु किसान की जान भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि MSP पर खरीद के मामले में भी धोखा मिला.
सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव से पहले किसान को सम्मान निधि के नाम पर जो धनराशि उसके खाते में भेजी गई, अब उसकी बाकायदा वसूली शुरू हो गई है. खुद प्रधानमंत्री ने सन् 2022 तक किसान की आय दुगनी करने का वादा किया था, अब पूछने पर कहा जाता है यह आश्वासन कब दिया गया था?
इसे भी पढ़ें- UP पुलिस को मिली बड़ी सफलता; कानपुर में 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, कई आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद
अखिलेश यादव ने कहा कि गन्ना किसानों को बकाया अदा करने के नाम पर भी ठगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के पास इसका कोई समाधान नहीं सिर्फ बयानों की राहत है. कन्नौज के ताल ग्राम में किसानों को इस सर्दी में भी रात-रात भर जागकर फसलों की रखवाली करनी पड़ती है. झुंड के झुंड अन्ना मवेशी किसानों के खेतों को घूम-घूम कर चर रहे और किसान की फसल को बर्बाद कर रहे है.
इसे भी पढ़ें- काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतापगढ़ में फसल बचाने के लिए खेत पर बांस बल्ली लगाते समय बांस के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार के छू जाने के कारण बिजली करंट से झुलस कर किसान की मौत हो गई. उन्होने कहा आखिर मुख्यमंत्री बताएं इस मौत के लिए कौन जिम्मेदार है?
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- BJP के मेयर जहां, कूड़ा ज्यादा वहां
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक