प्रदेश की नदियों में कारखानों के गंदे पानी छोड़े जाने को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने योगी सरकार को भ्रष्टाचारी बताया है. सपा सुप्रिमो का आरोपी है कि सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने X पर मुजफ्फरनगर के गंगा नहर का एक वीडियो साझा किया है. जिसके आधार पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशान साधा है.

अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘उप्र के भ्रष्टाचारी शासन की नदी से प्रदूषित प्रशासन की नहर निकली है जो मुजफ्फरनगर में कारखानों के गंदे जल को गंग नहर में जाने से नजरअंदाज कर रही है. इससे खेती भी प्रदूषित हो रही है और लोगों का भोजन-पानी भी.’

इसे भी पढ़ें : ‘मुख्यमंत्री योगी जी एक ‘धमकी मंत्रालय’ बनाइए, चाहें तो ये मंत्रालय खुद भी…’, अखिलेश यादव का करारा हमला

सरकार कुछ नहीं कर रही- अखिलेश

उन्होंने आगे लिखा कि ‘न सरकार कुछ कर रही है न प्रदूषण नियंत्रण करनेवाला. उप्र के शासनाधीश अब क्या जनता द्वारा तैयार की गई प्रदूषित जल की रिपोर्ट बदलवाएंगे. मुजफ्फरनगर कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें