लखनऊ. बीसी सखियों को दिए जा रहे मानदेय को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार पर बीसी सखियों को दिए जा रहे न्यूनतम मानदेय को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि ये मानदेय नहीं अपमानदेय है.

उन्होंने लिखा है कि ‘भाजपा की ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सच ये है कि उप्र भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त की गईं बीसी सखियों को सिर्फ 405 रुपए प्रति माह* का मानदेय मिल रहा. ये मानदेय नहीं, ‘अपमानदेय’ है. और कोई सरकार होती तो उससे अधिक राशि की मांग भी कर सकते थे. *(कृपया प्रति माह को प्रतिदिन मानकर पढ़ने की महाभूल न करें).’

विधानसभा का घेराव

बता दें कि सोमवार को ही अपनी मांगों को लेकर बीसी सखियों ने चारबाग से “बीसी सखी न्याय” तिरंगा यात्रा निकाली थी. इस दौरान बीसी सखियों ने विधानभवन घेरने का प्रयास किया था. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया था. विरोध में कई सखियों ने नारेबाजी भी की. इस दौरान महिला पुलिस और सखियों के बीच नोकझोंक भी हुई.

बीसी सखियों का कहना है कि वर्तमान में हमें जो मानदेय दे दिया जा रहा है वह बहुत ही कम है. एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है दूसरी ओर इतने कम मानदेय में हम किस महोत्सव की बात कर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m