Banda News. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बांदा में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन गुरुवार को भाजपा पर जमकर तंज कसा. अखिलेश ने कहा कि जिनसे हमारा मुकाबला है, वो भगवान की कसम खाकर झूठ बोलते हैं. बोले, यहां गंगा मइया नहीं है. पर जितना भी पानी चाहे नाले-नाली या फिर नदी का हो. सब गंगा मइया में जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि कसम खाई थी कि गंगा मइया को साफ करके दिखाएं. देखो जाकर गंगा मइया की हालत क्या है. जो शपथ लेते हैं, वो कसम से कम नहीं है. याद कीजिए शपथ ली थी कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. किसी लाल किला से भाषण दिया था. किसान की आय दोगुना कर देंगे. किसानों की आय दोगुना तो नहीं हुई, पर महंगाई बढ़ गई. दिल्लीवाले तो दिल्ली वाले यूपी वाले कह रहे थे कि टमाटर महंगा होने से किसानों को लाभ हो रहा है. किसी के खेत में टमाटर हो तो बताओ दो. पता नहीं कौन मुनाफा कमा रहा है. किसकी जेब में जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – Ghosi By-Election: सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी; अखिलेश, शिवपाल समेत ये दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि किसानों को मुनाफा हो रहा है. अभी 30 करोड़ पेड़ लगाए हैं, जोकि कहीं दिख नहीं रहे हैं. लगता है कि टमाटर के पौधे लगा दिए, जोकि कहीं दिख नहीं रहे हैं. सदन में अभी मुख्यमंत्री से पूछा कि 15 साल से ऊपर वालों के लिए शिक्षा, नौकरी और रोजगार के क्या इंतजाम है.
इसे भी पढ़ें – सपा के प्रशिक्षण शिविर में बोले अखिलेश यादव- समाजवादी लोगों को हनुमान चालीसा याद है
मुख्यमंत्री कहते हैं कि आप जनसंख्या पर बात कर रहे हैं. हम नौकरी और रोजगार पर बात कर रहे थे. उन्हें लगता है कि आबादी पर बात कर रहे हैं. किसानों पर बात करने पर कहते हैं कि नंदी बहुत है. नंदी को पूजते हैं. हम अधिकारियों से कहेंगे कि नंदी सड़क पर बहुत हैं. इन सबको मुख्ममंत्री को ले जाकर दे दो. गौवंश संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपया कहां जा रहा है. पता नहीं चल रहा है. प्रधानों के पास कोई काम नहीं है. सिर्फ जानवरों की रखवाली कह रहे हैं.