बाराबंकी. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाय की चुस्की लेते-लेते बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में बेईमानी कर चुनाव जीता है. वोट के लिए पैसे भी बंटवाए. लखनऊ समेत कई जगहों पर भाजपा ने चुनाव में बेइमानी की है.
अखिलेश यादव बुधवार को लखनऊ से महमूदाबाद जाते समय बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में चाय पीने के लिए एक दुकान पर रुके. चाय पीते-पीते उन्होंने लोगों से बातचीत भी की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में खुलेआम बेईमानी की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में पैसे बांटे हैं हम सबको पता है. अखिलेश यादव सीतापुर जनपद के महमूदाबाद निवासी सपा नेता महेंद्र सिंह वर्मा की मृत्यु के बाद शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए उनके आवास पर जा रहे थे. तभी रास्ते में कुर्सी विधानसभा क्षेत्र की एक चाय की दुकान पर वह चाय पीने के लिए रुक गए और चाय पीते पीते लोगों से उन्होंने चर्चा शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने अचानक आया सांड, फिर जानिए क्या हुआ…
लोगों से उन्होंने पूछा कि आपके क्षेत्र में विधानसभा चुनाव कैसा परिणाम रहा, तो लोगों ने बताया कि सपा प्रत्याशी राकेश वर्मा भारी वोटों से जीत गए थे, लेकिन उनको बेईमानी करते हुए हराया गया. इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोगों से कहा यह तो सही बात है, लखनऊ सहित बहुत सी जगहों पर भाजपा ने बेईमानी की है, जिसकी वजह से आज वह सरकार बनाने में सफल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या भाजपा ने गांव में पैसे भी बंटवाए हैं, तो लोगों ने जवाब दिया कि भाजपा के प्रत्याशी ने चुनाव जीतने के लिए खूब पैसे बांटे हैं.