नई दिल्ली. सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में आज संसद सदस्य की शपथ ली. इस दौरान अखिलेश अपने साथ संविधान का कॉपी लेकर आए. अखिलेश की शपथ के बाद पूरे विपक्ष ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने शपथ ली. उनके साथ ही मुजफ्फरनगर से सपा सांसद महेंद्र मलिक, कैराना से पार्टी सांसद इकरा चौधरी, फिरोजाबाद से पार्टी के लोकसभा सदस्य अक्षय यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव और सपा के कई अन्य सांसदों ने शपथ ली. यूपी के नगीना से निर्वाचित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली.

इसे भी पढ़ें – UP कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की बढ़ीं मुश्किलें, 14 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

वहीं राहुल गांधी ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली. शपथ के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा भी लगाया. शपथ के लिए जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया तो कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाने लगे. उनके शपथ लेने के बाद भी कांग्रेस सदस्यों ने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक