पुरी. अखिलेश यादव बुधवार को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने महाप्रभु श्री जगन्नाथ समेत चतुर्थ विग्रहों के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया. वहीं उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘विपक्ष के ख़िलाफ़ ED की Negativity को देखते हुए ED के बीच में N लगाकर उसको END कर देना चाहिए.’

अखिलेश यादव ने कहा “मैंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए हैं. मैं यहां के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं. मीडिया वाले आए आप सभी का धन्यवाद. मैं आशा करता हूं कि भगवान जगन्नाथ सिर्फ आपको और हमें ही नहीं बल्कि पूरे देश को आशीर्वाद दें.’
इसे भी पढ़ें : सपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मांगी NSG सुरक्षा, प्रवक्ता ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
अखिलेश ने आगे कहा कि ‘भारत के लोग आर्थिक और सामाजिक न्याय के रूप में एक विकसित और शक्तिशाली देश बनने का जो सपना देखते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि वह पूरा हो, भगवान जगन्नाथ देश में कानून के शासन को और मजबूती से लागू करेंगे. मैं प्रार्थना करता हूं कि गरीबी और बेरोजगारी खत्म हो. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करूंगा कि जो घटनाएं हो रही हैं, वे न हों.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें