लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि दरोगा भर्ती छह राज्य में ब्लैक लिस्ट फर्म को उत्तर प्रदेश में टेंडर दिया गया. इसकी उच्च स्तरीय जांच एसआइटी से कराएं जाने की मांग की गई.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में मांग की है कि 2021 की दरोगा भर्ती प्रक्रिया की उच्चस्तरीय जांच एसआइटी से कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जिस फर्म को छह राज्य ने ब्लैक लिस्ट किया उसे उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती का टेंडर क्यों दिया गया. भर्ती कराने वाली फर्म पर भी सवाल उठाए है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया दो माह पहले पीईटी परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों के महज कुछ अंक मिले थे. उन अभ्यर्थियों ने दो माह बाद होने वाली दरोगा भर्ती परीक्षा में सही प्रश्न हल किए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहाकि अभ्यार्थियों के साथ आरक्षण में गड़बड़ी भी की गई है. जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पहली बार भर्ती परीक्षा की गई उसमें भी गड़बड़ी की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत, पार्टी शहर, गांव और घर-घर तक पहुंचने की कर रही तैयारी

अखिलेश यादव ने दारोगा भर्ती में हुई धांधली को लेकर कहा कि प्रदेश की सरकार यदि ईमानदारी व पारदर्शिता का दावा करती है तो दारोगा भर्ती में हुई धांधली के मामले में एसआईटी जांच कराने पर क्यों मौन है? साथ ही भर्ती में धांधली स्क्रीन शेयर VNC APP सेन्टर खरीदकर जिस तरह से धांधली हो सकती थी, उस तरह से कराई गई. अखिलेश यादव ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि दो माह पहले PET परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों के 100 में से महज 15, 20, 35 नम्बर थे, उन अभ्यर्थियों ने दो माह बाद होने वाली दारोगा परीक्षा में 160, 154, 153, 150 तक सही प्रश्न हल किए.