Nitish Kumar Swearing in Ceremony: नीतीश कुमार ने आज गुरुवार (20 नवंबर) को 10वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य कई नेता मौजूद थे। वहीं, डिप्टी सीएम के रूप में बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शपथ लिया।
नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर विपक्ष के भी नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर नीतीश कुमार के साथ पुरानी मुलाकात की तस्वीर को शेयर उन्हें बधाई दी है।
अखिलेश ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
अखिलेश यादव ने लिखा- “बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री नीतीश कुमार जी को बधाई और आगामी पूरे पांच सालों के लिए उनकी अपनी मूल समाजवादी विचारधारा पर आधारित स्वतंत्र शासन-प्रणाली चलाने और जनहितकारी सकारात्मक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं!”
बता दें कि अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार की उस तस्वीर को साझा किया है, जब इंडिया अलायंस का गठन हो रहा था और नीतीश कुमार को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा था। नीतीश कुमार भी उस समय गठबंधन को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। हालांकि बाद में वे इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ते हुए एनडीए में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें- ‘आशा है कि नई सरकार…’, नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

