लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अब समय आ गया है जब कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका का निर्वहन करे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को शिकस्त देने के लिये क्षेत्रीय दलों का साथ दे.

इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: दरोगा पीड़ित से ले रहा था घूस, VIDEO वायरल होने पर हुआ निलंबित

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा के दौरान कथित तौर पर ‘मोदी सरनेम’ को लेकर एक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है. इसी मामले में उन्हें गुरुवार को सूरत सेशंस कोर्ट से राहुल गांधी दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके चलते उनकी संसद की सदस्यता चली गई. इसी को लेकर सभी विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामला, शाही मस्जिद का सर्वे कराने का प्रार्थना-पत्र निरस्त

इसी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका तय करनी चाहिए और जहां जो दल भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं, उनका साथ देना चाहिए. देश की तमाम क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ रही देश की सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए. कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को आगे कर भाजपा को हराने के लिए उनका साथ दे.

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद ने Congress पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी कांग्रेस का विसर्जन कर रहे हैं