टीकमगढ़. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी एमपी में सक्रिय हो गए हैं और ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अखिलेश यादव टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा में सपा प्रत्याशी आरआर बंसल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.

जनसभा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “अगर आपको राशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है तो आप भाजपा को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को भी वोट मत देना, ये बहुत चालू पार्टी है…कांग्रेस वोटों के लिए जाति आधारित जनगणना चाहती है.”

अखिलेश यादव ने कहा, “इस देश में जातीय जनगणना को रोका किसी ने तो कांग्रेस पार्टी है और मंडल कमीशन की सिफारिश को भी रोक कर रखा तो कांग्रेस पार्टी ने, उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है. जातीय जनगणना का जो सवाल उठा है उसका चमत्कार देखिए कांग्रेस कह रही है जातीय जनगणना होनी चाहिए वहीं बीजेपी जो पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ रही वो भी आज जातीय जनगणना की बात कर रही है. चुनाव आ गया है PDA की ताकत को वो समझ गए हैं.”

MP Assembly Election 2023: झूठी गारंटी, झूठी कांग्रेस, झूठा इनका शासन रहा..; अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर बोला हमला, कहा- केजरीवाल ने दिल्ली को गैस चेंबर में बदल दिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “एक तरफ वे (PM मोदी) कह रहे हैं कि गरीबी कम हो रही है और दूसरी तरफ ये कह रहे हैं कि राशन 5 साल और बढ़ेगा… ये ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि ये लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं.. जहां पर प्रधानमंत्री कह रहे थे 13 करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर हो गए हैं उस होटल में काली दाल एक प्लेट लोगे तो 1000 की पड़ेगी, वहां 400 रुपए की एक रोटी मिलेगी, बताओ ऐसे लोगों पर आप भरोसा करोगे? फिर कहते हैं कि जो हम खाना बांट रहे हैं वो अगले 5 साल बाटते रहेंगे, तो 13 करोड़ वाली बात मान ले या वो राशन वाली बात मान ले?”

अखिलेश यादव ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई शहीद हो जाए तो क्या पूरे सम्मान के साथ पहुंचता है घर पर? जो अग्निवीर व्यवस्था है इसमें अगर कोई शहीद हो जाएगा तो नौजवान को सम्मान नहीं मिलेगा, ना मदद मिलेगी ना शाहिद का दर्जा मिलेगा और ये सरकार कहती है हम राष्ट्रभक्त है, ऐसी सरकार जो फौज की आधी अधूरी नौकरी दे रही है बताओ आप उसको राष्ट्रवादी बोलोगे?”

PM Modi Seoni Visit: सिवनी में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस के दो बड़े नेता अपने बेटों को सेट करने के चक्कर में प्रदेश को अपसेट कर रहे हैं

सपा अध्यक्ष ने कहा, “अगर हम मध्य प्रदेश के आंकड़े देखे जो होम मिनिस्ट्री ने जमा किए हैं तो सबसे ज्यादा पीड़ित कोई है यहां तो हमारी माताएं बहनें, जिसमें दलित और आदिवासी ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा असुरक्षित देश में महिलाएं बहन बेटियां कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में हैं. उनकी सुरक्षा के लिए हम लोगों ने 1090 की मदद दी थी.”

MP Assembly Election 2023: जयराम रमेश की भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, ED, CBI और IT पर लगाए गंभीर आरोप

“बीजेपी का काम करने का तरीका अलग है वो लूट पर भरोसा करते हैं. ये लोकतंत्र पर नहीं लूटतंत्र पर भरोसा करते हैं, चाहे वो उत्तर प्रदेश हो या दूसरे प्रदेश हो. इनकी सरकार नहीं थी लेकिन न जाने इन्होंने विधायकों को कौन सा प्रसाद दिया कि विधायक कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के संग चले गए.”

Image

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus