मुरादाबाद. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा हंगामा हो गया. इस दौरान मीडिया के सवालों से अखिलेश यादव बौखला गए. इस समय उनके बाउंसरों और कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से मारपीट की.
मुरादाबाद के हॉलीडे रीजेंसी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वीडियों में सपा कार्यकर्ताओं और बाउंसरों द्वारा पत्रकारों के साथ दुव्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं. अखिलेश यादव के बाउंसरो ने मीडिया से उस समय बदसलूकी कर दी, जब मीडिया कर्मियों ने प्रेस वार्ता के दौरान सवाल पूछे. पत्रकारों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए गंभीर रूप से घायल होने की बात भी कहीं.
ऐसे शुरू हुआ बवाल
अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कार्यकर्ताओं से मिलने मुरादाबाद पहुंचे थे. होटल में अखिलेश की प्रेस वार्ता रखी गई थी. शुरुआत में उन्होंने पत्रकारों की तारीफ की, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे पत्रकारों के सवाल तीखे होते गए अखिलेश यादव का संयम जवाब देता गया. सवालों से बौखलाए अखिलेश प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?