लखनऊ. पीएम कार्यालय में खुद को डायरेक्टर बताकर रौब झाड़ने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. खुद को आईएएस बताने वाले किरण पटेल को कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर कोर्ट में पेश किया. जहां उसको 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसका वीडियो शेयर कर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘गुजरात के नकली ऑफिसर किरण भाई पटेल को सिक्योरिटी देते समय कोई जांच नहीं की गई, ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. इस गंभीर मसले पर ऊपर बैठे जिम्मेवार लोगों पर सख़्त-से-सख़्त कार्रवाई करके उनको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जाए और दंडित किया जाए.’


इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, सपा महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद
बता दें कि, श्रीनगर में पकड़ा गया प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी अधिकारी किरण पटेल पहली बार कश्मीर दौरे पर नहीं आया था. वह लगभग छह माह के दौरान कश्मीर के चार से पांच दौरे कर चुका था. हर बार न केवल पांच सितारा होटल में सरकारी मेहमान बनकर रहा बल्कि जेड प्लस सुरक्षा में संवेदनशील क्षेत्रों में भी घूमता रहा और सरकारी सेवा का आनंद उठाता रहा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक