Akhilesh Yadav On BJP: 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. चुनाव परिणाम के बाद यूपी बीजेपी में अंतर्कलह शुरु हो गई. लगातार प्रदेश के कई बड़े नेताओं और सूबे के उप मुख्यमंत्री दिल्ली की दौड़ लगानी शुरु कर दी.
सरकार और संगठन के बीच विवाद बढ़ता गया, लेकिन पार्टी ने कई मौकों पर यूपी में ऑल इस वेल का मैसेज दिया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव भी बीजेपी पर लगातार तंज और निशाना साधने में पीछे नहीं हटे. इधर, एक बार फिर उन्होंने भाजपा पर चुटकी ली है.
दरअसल, अखिलेश यादव ने ‘इंडिया टुडे का So Sorry’ वीडियो X पर पोस्ट किया है. जिस पर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”मिलके पीडीए ने ऐसा तौला, ‘भाजपा’ ने की ‘तौबा-तौबा’… कितना बेवफ़ा हो गया है अब तो ये ज़माना, जिसने दिया ‘दाना’, उसी के ख़िलाफ़ गाना.”
Akhilesh Yadav: बता दें कि इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, अमित शाह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को दिखाया गया है. जिसमें गाने के बोल हैं, ”यूपी में बस बाबा-बाबा, जरा देखो यहां स्टेप दूं मैं सिखा… करके तो दिखा.. चुनाव में दे दो तोहफा-तोहफा.. जिता के दे दो तोहफा-तोहफा.”
यूपी में 33 सीटों पर सिमटी बीजेपी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को तगड़ा झटका लगा. बीजेपी 33 सीटों पर ही सिमट गई. NDA के खाते में 36 सीटें आईं. प्रदेश में SP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. सपा को 37 सीटें मिली हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटें मिली. हालांकि अब उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: राज्यपाल और मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मी हटेंगे, सामने आई ये वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक