भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों छठ पर्व मनाने में व्यस्त हैं. वहीं, अब छठ पर्व के आखिरी दिन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और एक्ट्रेस सृष्टि पाठक (Shristi Pathak) ने कुछ फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है.

अक्षरा सिंह ने छठ की फोटोज की शेयर

बता दें कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर छठ पर्व की तैयारियों से लेकर घाट पर अर्ध्य देने तक की फोटोज शेयर किया है. इन फोटोज में उनके साथ परिवार के लोग भी नजर आ रहे हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इस दौरान साड़ी पहन रखा है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

घाट पर पूजा करते हुए भी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन भी लिखा- ‘पहला अर्घ्य सूर्य देव को, नई ऊर्जा और आशा के संग.’ फैंस ने भी अक्षरा की तस्वीरों को खूब प्यार दिया है.

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

सृष्ठि पाठक ने गाया छठ गीत

वहीं, एक्ट्रेस सृष्टि पाठक (Shristi Pathak) की बात करें, तो उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह छठ का गीत गाती नजर आ रही हैं. साथ ही कैप्शन में भोजपुरी एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.’ आगे उन्होंने हाथ जोड़ते हुए इमोजी बनाया है.