भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति जिनकी निजी संपत्ति 1 अरब डॉलर यानि 7600 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के मुताबिक रिच लिस्ट-2021 के अनुसार यह आंकड़ा अक्षता को महारानी एलीजाबेथ द्वितीय से कहीं ज्यादा अमीर बनाता है. इतनी संपत्ति तो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की भी नही है. एलिजाबेथ की संपत्ति 460 मिलियन डॉलर यानी 3400 करोड़ रुपये है.
ब्रिटिश वित्त मंत्री की पत्नी
बता दें कि अक्षता मूर्ति, ब्रिटेन फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक की पत्नी हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच Infosys में हिस्सेदारी की वजह से अक्षता मूर्ति और उनके पति चर्चा में हैं. स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय अक्षता मूर्ति के पास लगभग एक अरब डॉलर यानी 7600 करोड़ रुपये मूल्य के इंफोसिस के शेयर मौजूद हैं.
भारी कर बचत करने का आरोप
अक्षता मूर्ति पर अपने गैर स्थानीय कर दर्जे का इस्तेमाल कर भारी कर बचत करने का आरोप लगा है. बता दे कि अक्षता एक निवासी के रूप में ब्रिटेन के कर कानूनों का अनुपालन करती है. यह कर वर्गीकरण इसलिए है क्योंकि भारत दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता. इस बीच शनिवार को मामले में अक्षता की ओर से बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने घोषणा की है कि वह भारत सहित अपनी सभी आय पर ब्रिटेन के करों का भुगतान करेंगी.
इसें भी पढ़े – Share Market Tips: शॉर्ट टर्म में पैसा लगाकर अच्छी कमाई करना चाहते है ?
कैटामारन वेंचर्स की निदेशक
अक्षता वेंचर कैपिटल कंपनी कैटामारन वेंचर्स की निदेशक भी हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने अपने पति ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सनक के साथ साल 2013 में की थी.यह एक वेंचर कैपिटल फंड था जिसकी स्थापना काफी सोच समझकर की गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें