एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) के मेकर्स ने एक मजाक-मस्ती वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों स्टार्स को लड़ते हुए देखा जा सकता है. इस लड़ाई में जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) बुरी तरह फँस गए हैं, जिसका फैसला अब सिर्फ पब्लिक को करना है.

बता दें कि कोर्टरूम के अंदर की लड़ाई के अलावा अब दोनों जॉली के बीच ट्रेलर लॉन्च कहाँ किया जाए. इस बात को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) के बीच लड़ाई हो रही है. वीडियो में जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) चीख-चीख कर कह रहे हैं, “कमाल का कानपुर, जॉली मिश्रा की ज़बरदस्त अपील!” वहीं दूसरी तरफ जॉली त्यागी (अरशद वारसी) पूरे दम से डटे हैं मेरठ के साथ.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

वहीं, इन दोनों के बीच की इस लड़ाई में जज त्रिपाठी ने हार मान ली है, अब हथौड़ा (गैवल) जनता के हाथ में है. स्टार स्टूडियो18 ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कानपुर का स्वाद या मेरठ का अंदाज? जॉली मिश्रा बनाम जॉली त्यागी! कहां होना चाहिए #JollyLLB3ट्रेलर लॉन्च? अभी वोट करें. बायो में लिंक करें. JollyVsJolly #JollyLLB3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में.’

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी है फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) में हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. इस साल की सबसे धमाकेदार सिनेमाई भिड़ंत, भरपूर नॉस्टैल्जिया, तगड़ी लिखावट और दो दिग्गजों का महाकलेश लेकर आ रही है. फिल्म 19 सितम्बर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

कैसा था पहले दो पार्ट में फैंस का रिस्पॉन्स

बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (Jolly LLB) में अरशद वारसी (Arshad Warsi) को देखा गया था. पहले पार्ट ने दुनियाभर से 46 करोड़ कमाए थे. वहीं, साल 2017 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ (Jolly LLB 2) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आए थे. इस फिल्म का बिजनेस 197 करोड़ तक पहुंचा था.