
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. दोनों 18 साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं. दरअसल, साल 2007 में आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ (Namastey London) होली के मौके पर री-रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है.

कब रिलीज होगी नमस्ते लंदन
बता दें कि ‘नमस्ते लंदन’ (Namastey London) होली के अवसर पर यानि 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट थी. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम इसकी अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ‘इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर ‘नमस्ते लंदन’ (Namastey London) की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हूं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ जादुई गोनों, बेहतरीन डायलॉग्स और रोमांस को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए. थिएटर में मिलते हैं’.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
क्या है नमस्ते लंदन की कहानी
फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ (Namastey London) की बार करें तो जसमीत (कैटरीना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत में जन्मी और यूके में पली-बढ़ी है. उसे पार्टी करना, फैशनेबल कपड़े पहनना और रात भर शराब पीना पसंद है. जब वह अपने माता-पिता को बताती है कि वह एक गोरे आदमी से शादी करना चाहती है, जिसके बाद वे उसे भारत ले जाते हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एंट्री होती है, जिसका नाम अर्जुन सिंह है. जो तुरंत जसमीत के प्यार में पड़ जाता है. वह उससे शादी करने में कामयाब हो जाता है, लेकिन यूके लौटने पर वह उससे धोखा खा जाता है. आखिर में जसमीत उसके प्यार को समझती है या नहीं यही कहानी है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछली बार फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ वीर पहाड़िया थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं कैटरीना कैफ मैरी क्रिसमस में नजर आई थी उनकी आने वाली फिल्म वरुण धवन के साथ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक