दिव्या फाउंडेशन और नगर निगम ने मुंबई के जुहू बीच पर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया. इसमें अमृता फडणवीस और अभिनेता अक्षय कुमार ने भाग लिया. उन्होंने ग्लव्स पहनकर गणेश विसर्जन के बाद बीच पर इकट्ठा हुआ कूड़ा साफ किया। दरअसल, गणेश विसर्जन के बाद समुद्र तट पर कचरे की मात्रा काफी बढ़ जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए, दिव्या फाउंडेशन और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने जुहू बीच पर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया. इस समय देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा और BMC कमिशनर भूषण गगरानी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, अभिनेता अक्षय कुमार, कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, बीजेपी मुंबई अध्यक्ष अमित साटम और मुंबई नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने इस अभियान में भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया. गौरतलब है कि गणेशोत्सव महाराष्ट्र में बड़ी आस्था, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है. विशेष रूप से अनंत चतुर्दशी के दिन, जुहू, गिरगांव और वर्सोवा के प्रमुख समुद्र तटों पर बड़े पैमाने पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है.

सफाई अभियान के बाद अक्षय कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, सफाई बेहद जरूरी है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि गणपति बप्पा, बुद्धि के भगवान हैं और बुद्धि हमें यही कहती है कि हमें स्वच्छता रखनी चाहिए। वो यही कहना चाहते हैं कि हमें स्वच्छता रखनी चाहिए। यही वो बात है जो हमारे प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि स्वच्छता सिर्फ सरकार का काम नहीं है, BMC का काम नहीं है। वो पब्लिक का हमारा भी काम है। हम सबको ये करना चाहिए। सफाई हम सबके लिए जरूरी है, ये हमारी ड्यूटी है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने सफाई अभियान में शामिल हुए लोगों का भी शुक्रिया अदा किया।

वहीँ देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने कहा, हमने आज जुहू बीच में सफाई अभियान रखा है। कई ऑर्गेनाइजेशन ने हमारा हाथ बंटाया क्योंकि हमे हमारे बीच को साफ रखने की जरुरत है। फेस्टिवल सेलिब्रेट करना हमारा अधिकार है, इसके साथ हमें हमारे बीच भी साफ रखने होंगे, ये हमारी जिम्मेदारी है।

जुहू तट पर स्वच्छता अभियान

इस विसर्जन के कारण मूर्तियों के अवशेष, निर्मल्य, फूल, माला और अन्य पूजन सामग्री के रूप में तटों पर बड़ी मात्रा में कचरा उत्पन्न होता है, जिसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए दिव्याज फाउंडेशन और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा संयुक्त रूप से जुहू तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m