बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादी को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. ये कपल अक्सर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए नजर आता हैं. एक्टर ने खास अंदाज में पत्नी ट्विंकल को शादी की सालगिरह विश किया है. उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. अपने पोस्ट के कैप्शन में अपनी सास डिंपल कपाड़िया की कही हुई बात याद आ रही है.

अक्षय को आई सास की याद

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी शादी के 25 साल पूरे होने की खुशी में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जब 2001 में इसी दिन हमारी शादी हुई थी, तब उनकी मां ने कहा था, ‘बेटा, अजीबोगरीब स्थितियों में भी हंसने के लिए तैयार रहना, क्योंकि वो बिल्कुल ऐसा ही करेगी. 25 साल हो गए और मुझे पता है कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोली. उनकी बेटी तो सीधा चलना भी नहीं चाहती, वह तो जिंदगी में नाचते-नाचते जीना पसंद करती है. पहले दिन से लेकर 25वें साल तक, मेरी इस प्यारी पत्नी को सलाम, जो मुझे हंसाती रहती है, सोचने पर मजबूर करती है और कभी-कभी थोड़ा परेशान भी कर देती है! हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो, टीना. 25 साल की मस्ती, जिसे हम दोनों प्यार करते हैं.’

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादीशुदा जिंदगी और उनकी लव स्टोरी भी काफी मजेदार है. इस कपल की पहली मुलाकात मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी. फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और शादी के लिए एक शर्त रखी गई. जिसमें ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का कहना था कि अगर फिल्म ‘मेला’ फ्लॉप रही तो हम शादी कर लेंगे.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

फिल्म मेला (Mela) फ्लॉप हो गई थी और 17 जनवरी 2025 को दोनों ने शादी कर ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं, जबकि ट्विंकल खन्ना लेखिका बन गई हैं. उनकी कई किताबें बाजार में आ चुकी हैं, और लगभग सभी किताबों को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है.