रायगढ़ : तमिल सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरू (soorarai pottru) के हिंदी रीमेक की शूटिंग करने अक्षय कुमार शनिवार से रायगढ़ में हैं. खिलाड़ी कुमार से मिलने के लिए दर्शकों में अभूतपूर्व जिज्ञासा है. आज जिंदल एयर स्ट्रिप में शूटिंग के दौरान जालियों के बाहर खिलाड़ी कुमार के सैकड़ो फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी. अक्षय कुमार को देखते ही उनसे मिलने के लिए फैन्स उतावले नजर आए और उनकी दीवानगी देखने को मिली.
फैंस का बस चलता तो वे अक्षय कुमार से मिलने स्ट्रीप पर ही चले जाते, लेकिन जिंदल एयर स्ट्रिप की बाउंड्रीवाल में लगी जालियां अक्षय कुमार और फैंस के बीच दीवार बनकर खड़ी थी. शोर मचाते हुए फैंस की दीवानगी देख सुपर स्टार अक्षय कुमार खुद बाउंड्रीवॉल में लगी जालियों के पास आकर अपने फैंस से हाथ मिलाने लगे और अपना हाथ उठाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. अक्षय कुमार जैसे ही अपने फैंस से मिले उनकी दीवानगी उफान मारने लगी.
प्लेन दुर्घटना सीन को फिल्माया जा रहा
जब अक्षय लोगों के पास पहुंचे तो उनकी उपस्थित से सभी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि यहां फिल्म के प्लेन दुर्घटना का सीन फिल्माया जा रहा है. रायगढ़ में अक्षय कुमार को लेकर जबरदस्त माहौल है और लोग उनसे मिलने के लिए उतावले हो रहे हैं. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उनसे मिलने के लिए अभी बाध्यता है. आने वाले समय में हो सकता है कि अक्षय कुमार शहर के दर्शकों से मिलें.
इसे भी पढ़ें :
- ‘न बात करता है और न संबंध बनाता है’… शादी के 1 साल बाद भी दूल्हे ने नहीं मनाई सुहागरात, फिर दुल्हन ने…
- EOW की बड़ी कार्रवाई: तहसील कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथों धराया, इस एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत
- Happy Birthday Cristiano Ronaldo: 40 साल के हुए दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, खुद को बताया ‘सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर’
- Valentine Week, Rose Day: गुलाब का रंग बोलेगा आपकी दिल की बात, जानें किसे दें कौन से रंग गुलाब…
- Belt And Robots: चीन ने ‘बेल्ट एंड रोड’ के बाद ‘बेल्ट एंड रोबोट्स’ प्रोजेक्ट शुरू किया, ड्रैगन के कारनामे ने दुनिया को चौंकाया