एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस समय अगली अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज के साथ दुआ मांगने के लिए हाजी अली दरगाह पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने करोड़ों रुपए का दान दिया है.
हाजी अली रेनोवेशन के लिए दिया दान
हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म निर्देशक मुदस्सर अजीज के साथ हाजी अली दरगाह पहुंचे थे. जहां पहले उन्होंने चादर चढ़ाई और दुआ मांगी. यहां दरगाह में मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके लिए अक्षय ने ट्रस्ट को 1.21 करोड़ रुपए का दान दिया. हाजी अली दरगाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उनके साथ नजर आ रहे हैं. हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के मुताबिक, अक्षय ने मुंबई में हाजी अली दरगाह के लिए 1.21 करोड़ रुपए का दान दिया है. Read More – Ranvir Shorey को खल रही है Sana Makbul की जीत, कहा- कई लोग थे ट्रॉफी के ज्यादा हकदार …
अक्षय ने ली रेनोवेशन के एक हिस्से की जिम्मेदारी
शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रेनोवेशन के एक हिस्से की जिम्मेदारी ली है, जिसकी लागत 1.21 करोड़ रुपए तक है. एक्टर को ‘सच्चा मुंबईकर’ कहते हुए ट्रस्ट ने स्टार के इस कदम पर अपनी खुशी जाहिर की है. सामने आए इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और उनको बड़ा दिल वाला बता रहे हैं. साथ ही ट्रस्ट के पोस्ट के मुताबिक, ‘अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के माता-पिता स्वर्गीय अरुणा भाटिया और स्वर्गीय हरिओम भाटिया की दिवंगत आत्माओं के लिए दुआएं की गईं’. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में अब वो जल्द ही निर्देशक मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान और वाणी कपूर नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ से भिड़ेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक