बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 काफी सुर्खियों में है, मेकर्स ने अभी तक इसका एक पोस्टर और शार्ट वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आए हैं. इसे देख कर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई अच्छे कमेंट के बीच कुछ यूजर्स ने उन्हें धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाने के लिए चेतावनी तक दे डाली है. इन सभी बातों को देखते हुए अब यह भी बात सोचने वाली है कि ब्रह्मास्त्र की तरह यह फिल्म भी विवादों के घेरे में ना पड़ जाए.
बता दें की बीते दिनों पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने वीडियो भी रिलीज किया था, जिसमें टीजर रिलीज की घोषणा की थी. इस वीडियो में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे थे सिर में जटाएं माथे में चंदन और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए अक्षय कुमार बेहद आकर्षक लग रहे थे, लेकिन इसे देखते हुए कुछ यूजर्स ने यह अनुमान लगा लिया है कि इस फिल्म में भी धार्मिक चीजें दिखाई दे सकती हैं. Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …
बीते दिनों ब्रह्मास्त्र और आदिपुरुष जैसी फिल्मों ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को काफी ठेस पहुंचाया है. जिसके बाद अब लोग फिल्म रिलीज के पहले ही Oh My God 2 के मेकर और अक्षय कुमार को यह चेतावनी दे डाली है कि फिल्म में किसी भी तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बातें नहीं होनी चाहिए. Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
अपमान हुआ तो परिणाम उचित नहीं होगा
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मजाक न बनाना इस बार, सनातन और देवी देवताओं का समझे खिलाड़ी कुमार. दूसरे यूजर ने लिखा, अगर सनातन धर्म का कही भी अपमान हुआ तो परिणाम उचित नही होगा ध्यान रहे. अन्य यूजर ने लिखा, अगर सनातन धर्म को गलत बताने की अगर कोशिश की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पिछली फिल्म में सहन किया पर अबकी बार नहीं. जय श्री राम”.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें