मुंबई। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन पर देशवासियों के सवाल के बाद सुपर स्टार अक्षय कुमार ने अपना मुंह खोला है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है. जांच के बाद सच सामने आएगा. वहीं उन्होंने मीडिया से भी हाथ जोड़कर अपील की. उन्होंने कहा कि निगेटिव न्यूज न फैलाए. इससे लोगों की बरसों की मेहनत बेकार हो जाएगी. दरअसल बीते दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद सुपर स्टार से सवाल किए जा रहे थे. पूछा जा रहा था कि इस पर बालीवुड के सुपर स्टार अपनी राय क्यों नहीं रखते. इन सवालों का जवाब अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दिया है. उन्होंने लिखा कि बहुत दिनों से मन में कुछ बात थी, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, किससे कहूं. आज सोचा आप लोगों से शेयर कर लूं.

वीडियो जारी कर अक्षय ने कहा कि आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं. पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सी बातें आई मन में कहने के लिए लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समझ में नहीं आता है क्या, कितना और किससे बोलूं. देखिए स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है. हम सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं हैं, हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर हमारी वैल्यूज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है.

जैसे नारकोटिक्स और ड्रग्स के बारे में आजकल बात हो रही है. मैं आज दिल पर हाथ रखकर कैसे आप लोगों से झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्लम एग्जिस्ट नहीं करती. जरूर करती है. वैसे ही जैसे ही हर इंडस्ट्री में और हर प्रोफेशन में होती होगी. पर हर प्रोफेशन का हर इंसान इसमें इंवॉल्व हो ऐसा नहीं हो सकता. ऐसे थोड़े होता है.

अक्षय बोले कि मुझे विश्वास है कि हमारी लॉ इंफोर्समेंट, अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी जांच, जो भी एक्शन ले रही है वो बिल्कुल सही होगा. और मैं ये भी जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करेगा. पर प्लीज हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसा तो मत करो न पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ देखने लगो. ये सही नहीं है. ये गलत है.’

मीडिया को दी सलाह, निगेटिव न्यूज से बचे

मुझे पर्सनली हमेशा से मीडिया की ताकत में बहुत विश्वास रहा है, अगर मीडिया सही मुद्दे सही वक्त पर न उठाए तो शायद बहुत से लोगों को न आवाज मिलेगी न इंसाफ. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वो अपना काम, अपनी आवाज उठाना जारी रखे. लेकिन प्लीज थोड़ा सेंसेटिवली. क्योंकि एक निगेटिव न्यूज एक इंसान की बरसों की इज्जत और काम, कड़ी मेहनत को बर्बाद करके रख देगा. आखिर में लोगों से एक ही बात कहना चाहता हूं कि आप सभी ने तो हमें बनाया है. आपका विश्वास जाने नहीं देंगे. अगर आपको कोई नाराजगी है तो हम और मेहनत करेंगे. आपका प्यार और विश्वास जीत कर रहेंगे. आप हैं तो हम हैं, बस साथ बनाए रखना.

सुशांत की मौत से दर्द हुआ

सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन के बाद से ऐसे बहुत से इश्यूज सामने आए हैं. जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है जितना आप सभी को. इन मुद्दों ने हमें अपने गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है जिन पर ध्यान जाना बहुत जरूरी है.’