एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं, एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘हैवान’ (Haiwaan) की शूटिंग आज से शुरू कर दिया है. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ नजर आएंगे.

अक्षय ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है कि उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ (Haiwaan) की शूटिंग शुरू कर दिया है. शेयर किए गए वीडियो में उनके साथ निर्देशक प्रियदर्शन और सैफ भी नजर आ रहे हैं. तीनों किसी बात पर चर्चा करते और हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

‘कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान’

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कैप्शन में लिखा- ‘हम सब ही हैं थोड़े से शैतान. कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान. अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के ‘हैवान’ की शूटिंग आज से शुरू की. लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने पर काफी उत्साहित और खुश हूं. चलो हैवानियत को शुरू करते हैं.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं अक्षय

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास इस समय ‘हैवान’ के अलावा ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘भूल बंगला’ और ‘हेरा फेरी 3’ भी शामिल हैं. वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए थे.